एम एम एस
‘फिल्म में सेक्सी दिखने के लिए मैंने डाइट पिल्स का भी सहारा लिया, क्योंकि मेरे नए प्रोड्यूसरों की डिमांड थी कि मैं दुबला-पतला और छरहरा दिखाई दूं। इसके पहले के जो प्रोड्यूसर थे। उनकी डिमांड’ थी कि मैं हैफ्टी हेल्दी दिखाई दूं। फास्ट बॉडी ट्रांसफॉरमेशन बहुत ही खतरनाक होता है…, लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकता था, क्योंकि हमें वैसा ही दिखाना होता है वैसा ही करना होता है, जैसा प्रोड्यूसर और डायरेक्टर चाहते हैं…।’ सेल मैं अपने एक इंटरव्यू में कहा था। एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना पहचाना नाम सेल। हालांकि, आज हम जिस पोर्न स्टार के बारे में बात कर रहे हैं वह कोई फीमेल पोर्न स्टार नहीं, बल्कि एक मेल पोर्न स्टार है। अक्सर बातें होती हैं कि किस तरह फीमेल पोर्न स्टारों का एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में एक्सप्लोइटेशन होता है, लेकिन मेल एक्टर भी इस एक्सप्रेशन से बचते नजर नहीं आते।
सेल की दर्दनाक कहानी शुरू होती है उसके बचपन से। उसके वयस्क होने से पहले ही उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया था। दिखने में वह इतना स्मार्ट था कि उसे फिल्मों के ऑफर आने लगे। शायद उसे यह दुनिया पसंद नहीं थी, लेकिन जब उसके परिवार को उनके किसी रिलेटिव ने बताया कि वह एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री के लिए बिल्कुल फिट है और उस इंडस्ट्री में बेहिसाब पैसा है तो उन्होंने उसे पोर्न इंडस्ट्री में जाने पर मजबूर कर दिया। उस वक्त उसकी उम्र सिर्फ १६ साल थी। शुरुआत में उसे मेल पोर्न एक्टर के तौर पर साइन किया गया और फिर गे पोर्न इंडस्ट्री का हिस्सा बना दिया।
१६ साल का यह युवक जब एडल्ट फिल्म स्टूडियो में पहुंचा तो उसे इस बात की कुछ खबर नहीं थी कि उसके साथ क्या होनेवाला था। सतही तौर पर उसे हल्का-सा अंदाजा तो था कि एडल्ट फिल्म में क्या होता है। स्टूडियो में जब उसने देखा कि वहां पर एक भी फीमेल एक्ट्रेस नहीं है तो उसका माथा ठनका। वह समझ नहीं पा रहा था कि बिना फीमेल एक्ट्रेस के वह वैâसे शूटिंग कर पाएगा? वह किसके साथ संबंध बनाएगा? लेकिन जब उसे कहा गया कि उसका रोल एक फीमेल की तरह है और एक मेल स्टार को उसके साथ संबंध बनाएगा तो उसकी रूह कांप उठी। उसने इंकार करने की कोशिश तो की, लेकिन बॉन्ड पेपर साइन किया जा चुका था उसके परिवार द्वारा। अब उसके पास सरेंडर करने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं बचा था।
शूटिंग के बाद उसका तन ही नहीं, बल्कि उसका मन भी बुरी तरह रो रहा था। उसे खुद पर ही घिन आने लगी थी। एक वक्त के लिए तो उसे ऐसा लगा जैसे उसे इस दुनिया को अलविदा कर देना चाहिए… उसने बहुत सारी नींद की गोलियां खाली… लेकिन मौत भी उसे दगा दी गई! उसे प्रोड्यूसर ने बताया कि अगली फिल्म में उसका रोल मेल एक्टर का है।
अगली कुछ एडल्ट फिल्मों में वह पूरी तरीके से मेल परफॉर्मर की भूमिका निभा रहा था।
क्योंकि एडल्ट कंटेंट फिल्मों में ऐसे कलाकार बहुत कम होते हैं, जो बायसेक्सुअल फिल्मों में काम करते हैं। इसलिए के फिल्मों में उसकी डिमांड बढ़ती चली गई।
लेकिन इस इंडस्ट्री में सबसे बड़ा होता है प्रोड्यूसर।
वो कहते हैं,’ यहां कोई भी प्रोड्यूसर कंडोम यूज करने की परमिशन नहीं देता, हैरान करनेवाली बात ये है कि इंडस्ट्री के ८० प्रतिशत कलाकार एचआईवी पॉजिटिव होते हैं। पर्दे पर बड़े से बड़ा स्टार खुश दिखता है, लेकिन ऑफ वैâमरा हर कोई उदास रहता है।’
एडल्ट फिल्मों के दर्शकों को जो कामुक सिसकारियां, सित्कार सुनाई देती है वह दरअसल, एडल्ट फिल्मों के फिल्म स्टार्स चाहे वह मेल एक्टर हो, फीमेल एक्टर हो या फिर लेस्बियन या गे एक्टर्स की रूह की सिसकियां होती हैं।
(एक गे एक्टर के साथ फिल्म शूट करने से मना कर दिया था एक एक्ट्रेस ने दूसरे दिन उसकी डेथ बॉडी मिली…!)
क्रमश: