मुख्यपृष्ठनए समाचारयूपी में मिलावटखोरी चरम पर  ...चीनी से निकले यूरिया के दाने!

यूपी में मिलावटखोरी चरम पर  …चीनी से निकले यूरिया के दाने!

कोटे की दुकान में मुफ्त राशन वितरण
ग्रामीणों ने की शिकायत

सामना संवाददाता / लखनऊ 
यूपी में मिलावटखोरी चरम पर पहुुंच गई है। मिलावटखोरी से जुड़े नए-नए मामले हर दिन सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब बाराबंकी जिले से एक नया मामला सामने आया है। बताया जाता है कि एक कोटे की दुकान से लाई गई चीनी में यूरिया के दाने मिले हैं, जिसके बाद हड़कंप मच गया। कोटे की दुकान में मुफ्त राशन वितरण का काम हो रहा था। इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
क्या था मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, बाराबंकी के रामनगर में स्थित नहामऊ गांव में कोटेदार घनश्याम गुप्ता मुफ्त राशन वितरण कार्यक्रम के तहत कोटे की दुकान में राशन वितरण का काम कर रहे थे। कई ग्रामीण खाद्यान्न के साथ चीनी लेकर जब अपने घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि चीनी में यूरिया के दाने भी मिले हुए थे। इस बात की शिकायत ग्रामीणों ने पूर्ति विभाग में की, जिसके बाद जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी द्वारा आनन-फानन में पूर्ति निरीक्षक को भेज कर मामले की जांच कराई गई। जिन उपभोक्ताओं की चीनी में यूरिया निकली थी, उन्हें चीनी बदल कर दी गई। जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद कोटेदार व आपूर्ति करने वाले ठेकेदार को नोटिस दी जाएगी।
खुली बोरी में हुई थी मिलावट
इस बारे में कोटेदार घनश्याम गुप्ता ने बताया कि उसे एक कुंतल ८० किलो चीनी मिली थी। जिसमें तीन बोरी सील पैक थी, वहीं ३० किलो चीनी खुली हुई बोरी में आपूर्ति करने वाले ठेकेदार द्वारा दी गई थी। खुली हुई बोरी से ही चीनी की आपूर्ति की गई थी। इन्हीं बोरियों में से चीनी में यूरिया के दाने पाए गए।
कोटेदार और ठेकेदार को नोटिस 
राकेश तिवारी ने कहा कि कोटेदार द्वारा दिए गए बयान के अनुसार, ऐसा लगता है कि खुली हुई चीनी की बोरियों में किसी ने यूरिया डाल दी थी। पूर्ति निरीक्षक की जांच रिपोर्ट आने के बाद कोटेदार और खाद्यान्न की सप्लाई करने वाले ठेकेदार को नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा।

 

अन्य समाचार