मुख्यपृष्ठविश्वव्यभिचारी टीचर... बच्चों को पहरे पर लगाकर क्लास में बनाया छात्र से...

व्यभिचारी टीचर… बच्चों को पहरे पर लगाकर क्लास में बनाया छात्र से संबंध!

इन दिनों देश-विदेश से रोजाना गुरु-शिष्य के रिश्तों को कलंकित करने की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है, जहां एक स्कूल की टीचर ने १६ साल के छात्र के साथ संबंध बनाने की बात कबूल की है।
यह मामला टेक्सास का है, जहां के एक स्कूल की लेडी टीचर को प्रबंधन ने बीते दिनों छात्रों से नजदीकी बढ़ाने को लेकर फटकार लगाई थी। प्रबंधन की फटकार के कुछ ही दिन बाद मैडम एक स्टूडेंट से क्लासरूम में ही संबंध बनाने लगी। इस दौरान मैडम ने अन्य छात्रों को गेट पर खड़ा कराया, ताकि कोई आए तो तुरंत सूचना मिल जाए। बताया गया है कि छात्र के शरीर पर नाखून के खरोंच के निशान थे, जो शारीरिक संबंध बनाने के दौरान टीचर के द्वारा लगाए गए थे। क्लिफ्टन-कारमैक नामक इस टीचर के खिलाफ पहली बार आरोप तब लगे, जब एक अन्य छात्र ने ही स्कूल को इस अवैध संबंध की सूचना दी। महिला टीचर पर लगे आरोपों को लेकर उससे पूछताछ भी हुई, लेकिन उसने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद अपने परिवार के पास चली गई थी लेकिन इस दौरान उस पर एक छात्र के साथ यौन संबंध रखने और बच्चे की जिंदगी खतरे में डालने समेत बाल उत्पीड़न के आरोप लगाए गए। मामला सामने आने के बाद कोर्ट ने संज्ञान लिया है। कोर्ट में टीचर ने एक लेटर के माध्यम से ये बात स्वीकार की है कि उन्होंने छात्र के साथ संबंध बनाए थे।

अन्य समाचार