ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रहीं हिना खान कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के बावजूद जिंदगी के हर पल को एन्जॉय करती हैं। उनके इस अलग अंदाज को लेकर अकसर लोग उन पर उंगलियां भी उठाते हैं, लेकिन न तो हिना उनकी बातों का बुरा मानती हैं और न ही उन्हें तवज्जो देती हैं। जिंदगी को अपने ढंग से जीनेवाली हिना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसे देखने के बाद कुछ उनकी तारीफ तो कुछ आलोचना करते नजर आए। वीडियो में हिना ने सफेद रंग की ड्रेस में ‘कभी खुशी कभी गम’ के उस सीन को री-क्रिएट किया है, जिसमें करीना कपूर का किरदार प्रॉम्प पार्टी में जाने के लिए लड़के की तलाश करता है। सफेद ड्रेस में हिना के अंदाज-ए-बयां को देख जहां कुछ ने उन पर प्यार बरसाया है, वहीं एक ने लिखा, ‘आज बीमारी कम हो गई होगी इसीलिए अल्लाह को भूल गई है ये। रमजान है, थोड़ा तो शर्म करो।’ दूसरे ने लिखा, ‘रमजान है, कम से कम इस महीने में तो रील न बनाओ।’ वहीं एक और ने लिखा, ‘रमजान का भी खयाल नहीं।’