वैसे अपने देश की क्रिकेट टीम के लिए जीत की दुआ तो हरकोई करता है। लेकिन क्या कभी आपने किसी अन्य टीम के लिए जीत की दुआ करते देखा है? नहीं न…! लेकिन आज टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच में हिंदुस्थान के जीतने की दुआ अफगानिस्तान कर रहा है। चौंक गए न… लेकिन यह सच है। दरअसल, आज भारत का मुकाबला २४ जून यानी आज ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा और अफगानिस्तान की २५ जून को बांग्लादेश से भिड़ंत है। अफगानिस्तान को यदि सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे बांग्लादेश को हराना होगा। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भारतीय टीम की जीत की दुआ करनी होगी। वैसे बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को हराने के बावजूद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान नहीं है, लेकिन यदि भारतीय टीम उसका साथ दे तो उसका काम आसान हो सकता है। बता दें कि टी-२० विश्वकप २०२४ के सुपर ८ की अंक तालिका पर नजर डालें तो ग्रुप १ में भारत पहले स्थान पर है। भारत के २ मैच में ४ अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान दोनों के दो-दो अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर पैट कमिंस की टीम दूसरे और राशिद खान की सेना तीसरे नंबर पर है। बांग्लादेश का अभी खाता नहीं खुला है। सेमीफाइनल से पहले भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश सभी को अब एक-एक मैच खेलने हैं।
सेमीफाइनल का समीकरण
सेमीफाइनल में पहुंचने का गणित कहता है कि यदि भारतीय क्रिकेट टीम २४ जून को ऑस्ट्रेलिया को हरा दे और २५ जून को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम बांग्लादेश को हरा दे तो भारत के ६ अंक हो जाएंगे और अफगानिस्तान के ४ अंक हो जाएंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के दो अंक ही रहेंगे। इस तरह अफगानिस्तान दूसरे नंबर पर रहते हुए आसानी से सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा।