मुख्यपृष्ठनए समाचारअयोध्या के बाद बहराइच के विकास ने कराई भाजपा सरकार की फजीहत......

अयोध्या के बाद बहराइच के विकास ने कराई भाजपा सरकार की फजीहत… बारिश के कारण तालाब बना मेडिकल कॉलेज, नाव बनाकर निकल रहे लोग

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ

भाजपा सरकार की स्मार्ट सिटी योजना और हर जिले में मेडिकल कॉलेज की योजना हाथी का दांत बन गया है। प्रचार में अव्वल, प्रयोग में फिसड्डी बनती योजनाओं की हकीकत सामने आने के बाद सरकार की चारों ओर फजीहत हो रही है। पहले ही बरसात में अयोध्या में सड़कों के धंसने के बाद बरसात से तालाब बने बहराइच मेडिकल कॉलेज ने विकास का दावा करने वाली भाजपा के डबल इंजन की दावे की रही-सही हवा निकाल दिया। बहराइच में शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे से लगातार हो रही बारिश के चलते शहर से लेकर गांव तक पानी-पानी हो गया है। मेडिकल कॉलेज में जल भराव से यहां बाइक और कार डूब गई हैं। प्रशासनिक उपेक्षा से नाराज युवा अपने तरीके से नाव बनाकर वहां से निकलने का प्रयास कर रहे हैं।
इसके अलावा शहर के विभिन्न इलाकों में लोगों के घरों में पानी भर गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी जलभराव की यही स्थिति है। इसके चलते करीब आधा दर्जन कच्चे मकान गिर गए हैं। दीवार गिरने से एक महिला की भी मौत हो गई है। बिजली कटौती से भी लोग परेशान हैं। लोगों के घरों में पानी भर गया है। इससे घर का जरूरी सामान भी भीग गया है। घर से पानी निकालने की भी गुंजाइश नहीं बची है।
पयागपुर थाना प्रभारी करुणाकर पांडेय ने बताया कि भारी बारिश होने से सेवढ़ा निवासी गुरई व उसकी पत्नी झुकना देवी (65) अपने घर में बने छप्पर में सो रही थी, तभी अचानक सोते आए तेज बारिश होने के कारण गुरई अपनी बकरियों को दूसरी जगह बांधने चला गया। उसी दौरान छप्पर गिर गया, जिसमें पत्नी झुकना देवी दब गई।

अन्य समाचार