मुख्यपृष्ठनए समाचारझुंझुनू उपचुनाव में बबलू चौधरी के बाद भाजपा के लिए सैनी समाज...

झुंझुनू उपचुनाव में बबलू चौधरी के बाद भाजपा के लिए सैनी समाज बना आफत …भाजपा से एक और बागी डॉ. कमलचंद सैनी ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान

रमेश सर्राफ धमोरा / झुंझुनू

राजस्थान में झुंझुनू विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक ओर तो 2023 के विधानसभा चुनावों में भाजपा के प्रत्याशी रहे बबलू चौधरी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोक दी है। तो वहीं सोमवार को भाजपा की टिकट मांग रहे डॉ. कमलचंद सैनी ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। बगड़ रोड स्थित सैनी मंदिर में सैनी समाज की बैठक में निर्णय लिया गया कि भाजपा बगावत करने वाले नेताओं को लगातार टिकटें दे रही है। दो नेताओं के बीच चल रहे नाटक से भाजपा को नुकसान हो रहा है। सैनी समाज भाजपा का कोर वोटर रहा है। बावजूद इसके भाजपा सैनी समाज को अपमानित कर रही है। इसलिए सैनी समाज, मूल ओबीसी और एससी-एसटी वर्ग के अलावा सभी 36 कौम को साथ लेकर चुनाव लड़ेगा। बैठक में डॉ. कमलचंद सैनी को उम्मीदवार के रूप में घोषित किया गया। वहीं 24 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने का निर्णय लिया गया।

इसके बाद डॉ. कमलचंद सैनी ने कहा कि बात चाहे विधानसभा चुनावों की हो या फिर लोकसभा चुनावों की। भाजपा लगातार सैनी समाज की अनदेखी कर रही है। उप चुनावों में भी भाजपा को पता था कि दो बगावती नेताओं में से किसी भी एक को टिकट देने पर बगावत तय है। बावजूद इसके यह नाटक करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सैनी समाज और मूल ओबीसी भाजपा का कोर वोटर है। जो अब अपमान नहीं सहेगा और इस भाजपा के नाटक का भी हिस्सा नहीं बनेगा। इसलिए हमारा उम्मीदवार खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झुंझुनू विधानसभा में परिवारवाद को बढावा दे रही है। तो भाजपा भी दो ही नेताओं को बार-बार टिकट देकर बगावत का नाटक करवाकर चुनाव हार रही है। उन्होंने कहा कि वे बगावत के लिए नहीं, बल्कि जीत के लिए चुनाव लड़ेंगे। सभी 36 कौम को साथ लेकर चुनाव लड़ा जाएगा।  बता दें कि इस सैनी समाज की बैठक में भाजपा और कांग्रेस, दोनों ही पार्टियों से जुड़े कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

इस मौके पर डॉ. कमलचंद सैनी ने कहा कि राजनीतिक दलों द्वारा की जा रही 32 हजार 400 मतदाताओं के सैनी समाज की अनदेखी हमें स्वीकार नहीं। मूल ओबीसी के साथ मूल वोट बैंक की अवहेलना बर्दाश्त के बाहर है। इनको अपनी ताकत दिखानी होगी। जनता के आशीर्वाद से चुनाव लड़ेंगे। गुरुवार 24 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगे। नेतराम मघराज टीबड़ेवाल महिला कॉलेज के सामने स्थित कैलास केशरी अस्पताल से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली जाएगी। राष्ट्रीय सैनी सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार सैनी ने कहा कि बिना लड़े ताकत का अहसास नहीं करवाया जा सकता। ऐसे में हम चुनाव लड़ेंगे। भाजपा के पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष इन्द्रराज सैनी ने कहा कि भाजपा की वर्तमान उपजाऊ जमीन को सैनी समाज ने अपने खून पसीने से तैयार किया। फिर जब फल खाने की बारी आई तो हमें बगीचे से बाहर कर दिया।

अन्य समाचार

स्याही