लोगों के अंधविश्वास के चलते ही हिंदुस्थान में ढोंगियों की दुकानें खूब फल-फूल रही हैं। लोगों के बीच ढोंगी बाबाओं के प्रति अंधविश्वास बढ़ता जा रहा है। इसी अंधविश्वास के चलते लोग हाथरस जैसे हादसों के शिकार हो जाते हैं। कानपुर देहात के एक गांव में भी एक बाबा ने अपना मायाजाल भोले-भाले गांव के लोगों के बीच बिछा रखा है। अब कानपुर के इस `बोतल’ बाबा को ही ले लीजिए। इनके बारे में कहा जाता है कि ये पानी में फूंक मारकर वैंâसर जैसी बड़ी बीमारी को भी ठीक कर देते हैं। दरअसल, कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील के बील्हापुर पंचायत में एक छोटा-सा गांव है चैन का पुरवा। इस गांव में हरिओम नाम का ढोंगी बाबा रहता है, जिसमें आस-पास के क्षेत्र में अपना मकड़जाल पैâला रखा है। आस्था के नाम पर अंधविश्वास के चलते हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ एकत्रित होती है, जहां पर सुरक्षा के नाम पर सिर्फ कुछ सेवादार ही मौजूद रहते हैं। ऐसे में यहां पर इकट्ठा हो रही भीड़ किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकती है। हरिओम बाबा बोतल में फूंक मारकर और तेल पर फूंक मारकर लोगों का इलाज करता है। चौंकानेवाली बात तो यह है कि पानी पर फूंक मारकर मरीज को पिलाने के बाद बाबा हरिओम वैंâसर-शुगर जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज करने का दावा करता है। हरिओम बाबा को उसके अनुयायी बोतल बाबा के नाम से भी जानते हैं। भोले-भाले ग्रामीण हरिओम बाबा के झांसे में आ जाते हैं और वह उसके पास अपनी परेशानियों के हल के लिए पहुंचते हैं।