मुख्यपृष्ठनए समाचारदादा के बाद शिंदे को भी संकेत! ...विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी भाजपा

दादा के बाद शिंदे को भी संकेत! …विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी भाजपा

पार्टी में आयाराम नेताओं ने शुरू की मुहिम
सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा चुनाव में भाजपा ने महाराष्ट्र से काफी उम्मीदें बांध रखी थीं। इसके लिए उसने राज्य के दो बड़े दलों में भी तोड़फोड़ कराई और उनके नेताओं के साथ चुनाव भी लड़ा, इसके बावजूद भाजपा को महाराष्ट्र में बड़ा झटका लगा। इस बीच भाजपा के ‘आयाराम’ नेता ने मुहिम शुरू की है। ‘आयाराम’ नेता नारायण राणे के बयान ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की चिंता बढ़ा दी है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है। विधानसभा में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है, इसे लेकर महागठबंधन के तीनों दलों के नेताओं की ओर से अलग-अलग बयान दिए जा रहे हैं। ताजा बयान में नारायण राणे ने कहा कि बीजेपी को आगामी विधानसभा चुनाव में सभी २८८ सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए। राणे के इस बयान से महागठबंधन में शामिल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की टेंशन बढ़ गई है। बताया जाता है कि अंदरखाने भाजपा में भी अकेले चुनाव लड़ने की चर्चा है, क्योंकि अजीत पवार को साथ लेने से उनकी दागदार छवि के कारण भाजपा को लोकसभा चुनाव में नुकसान ही हुआ है।

अन्य समाचार