– मंत्रालय में अधिकारियों की मौज
सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य की महायुति सरकार में मंत्री पद मिलने के बाद तमाम मंत्री अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों के बीच में पहुंचकर सत्कार करवा रहे हैं, विभिन्न सत्कार कार्यक्रम वे उपस्थित हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका जोश भी दिख रहा है । बड़े पैमाने पर अपने क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में पहुंचकर सत्कार सम्मान करवा रहे हैं, जबकि मंत्रालय इन मंत्रियों के बिना सुना -सूना है। इक्का-दुक्का मंत्री ही मंत्रालय में नजर आ रहे हैं।
नजर आ रहे हैं तो वहीं
बता दें कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शपथ लेने के तुरंत बाद सभी विभागों को १०० दिनों की कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया था। अब उन्होंने इस कार्य योजना की समीक्षा और विश्लेषण शुरू कर दिया है। जबकि अधिकांश मंत्री अपने निर्वाचन क्षेत्रों में सत्कार समारोह और रैलियों में व्यस्त हैं, उन्हें मुंबई में मंत्रालय में होने वाले कामकाज से कोई मतलबनजर नहीं आ रहा हैं। आश्चर्य तो यह है कि मुख्यमंत्री इस मामल में मंत्रियों को पूछ भी नहीं रहे हैं सीधे सचिवों के साथ संपर्क कर काम की जिम्मेदारी सचिवों को सौंप रहे हैं। मंत्रालय के कई दफ्तरों में नवीनीकरण का काम चल रहा है, जिसके कारण फडणवीस सहित कई मंत्रियों ने सह्याद्री अतिथि गृह से बैठकों का संचालन शुरू किया है। फडणवीस ने मंत्रियों का इंतजार किए बिना सचिवों को बुलाकर कार्य योजना की बैठकों की शुरुआत कर दी है। फडणवीस अब तक कृषि, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा और वन विभाग समेत छह विभागों की समीक्षा बैठकें कर चुके हैं, लेकिन अधिकारियों के मुताबिक, इन बैठकों में संबंधित मंत्री उपस्थित नहीं रहे। बैठकों में अतिरिक्त मुख्य सचिवों ने कार्य योजना का प्रस्तुतिकरण किया। बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद फडणवीस ने सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि १०० दिनों के भीतर क्या योजनाएं और कार्यक्रम प्राथमिकता में रखे जाने चाहिए, इसे लेकर कार्य योजना बनाई जाए। इसके बाद वैâबिनेट का विस्तार हुआ और विभागों का आवंटन हुआ। इस प्रक्रिया के चलते कई मंत्री अपने दफ्तरों में बैठकों और कामकाज की शुरुआत नहीं कर पाए हैं। जहां फडणवीस तेज गति से बैठकों और निर्णयों पर ध्यान दे रहे हैं, वहीं कई मंत्री अपने निर्वाचन क्षेत्रों में रैलियों और सत्कार समारोहों में व्यस्त हैं।