सामना संवाददाता / मुंबई
अपने आका के आशीर्वाद से धारावी और मोतीलाल नगर को खोखला करने के बाद अब अडानी की नजर मुंबई एयरपोर्ट के यात्रियों पर है। अडानी ने फैसला किया है कि इन यात्रियों से एयरपोर्ट यूजर डेवलपमेंट फीस बढ़ाई जाए ताकि वे अपनी जेब गर्म कर सकें और आम इंसान की जेब खाली कर सकें। इसके बदले में आम यात्रियों को बेहतर सुविधाओं का लॉलीपॉप पकड़ाया गया है।
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल), जो अडानी ग्रुप की इकाई है, ने मंगलवार को जानकारी साझा करते हुए कहा कि, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए एयरपोर्ट यूजर डेवलपमेंट फीस में वृद्धि की जाएगी। प्रस्तावित शुल्क घरेलू प्रस्थान के लिए ३२५ रुपए और अंतर्राष्ट्रीय प्रस्थान के लिए ६५० रुपए है। बढ़े हुए शुल्क की भरपाई के लिए एमआईएएल ने एयरलाइन लैंडिंग और पार्किंग शुल्क को लगभग ३५ प्रतिशत तक कम करने की बात कही है, जिससे एयरलाइनों को परिचालन लागत कम करने और किफायती टिकट दरें बनाए रखने में मदद मिलेगी।
वर्तमान में प्रति यात्री २८५ रुपए है शुल्क
वर्तमान में प्रति यात्री शुल्क २८५ रुपए है, लेकिन प्रस्तावित बदलावों के साथ एमआईएएल का लक्ष्य इसे बढ़ाकर ३३२ रुपए करना है, जो मार्च २०२५ में जारी एयरपोर्ट इकानोमिक रेगुलरिटी विभाग के परामर्श पत्र के अनुरूप १८ प्रतिशत की वृद्धि है, जो अब बढ़कर ३३२ रुपए हो जाएगी।