मुख्यपृष्ठनए समाचारमनपा, जिला परिषद चुनाव के बाद बंद हो जाएगी लाडली बहन योजना!.....

मनपा, जिला परिषद चुनाव के बाद बंद हो जाएगी लाडली बहन योजना!.. विनायक राऊत का बड़ा दावा…भाजपा पर भी साधा निशाना

सामना संवाददाता / मुंबई

लाडली बहन योजना की महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में हाल ही में दिसंबर की किस्त जमा की गई है, लेकिन शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व पूर्व सांसद विनायक राऊत ने दावा किया है कि मनपा और जिला परिषद चुनाव के बाद यह योजना बंद हो जाएगी। ऐसे में इस योजना को एक बार फिर से चर्चा में लाते हुए उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा है।
उल्लेखनीय है कि विपक्ष की तरफ से दावा किया जा रहा था कि लाडली बहन योजना विधानसभा चुनाव के लिए जुमला है। यह योजना जल्द ही बंद हो जाएगी। विपक्ष कह रहा था कि चुनाव के बाद यह योजना बंद हो जाएगी। इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शीतकालीन सत्र में आश्वासन दिया कि हमने जो भी योजना शुरू की है वह बंद नहीं होगी। इसके बाद दिसंबर की किस्त भी लाभार्थी के खाते में जमा की जा रही है। हालांकि, शिवसेना नेता व पूर्व सांसद विनायक राऊत ने दावा किया कि योजना बंद हो जाएगी।
राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त
बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या पर टिप्पणी करते हुए विनायक राऊत ने राज्य में बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि संतोष देशमुख की हत्या के पीछे कौन है, यह दिख गया है। उन्हें यकीन है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस पर गंभीरता से ध्यान देंगे, लेकिन पिछले दो महीनों में जिस तरह से हत्याएं, यौन अत्याचार और डवैâती हो रही हैं, उसके कारण राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। आगामी मनपा चुनाव पर टिप्पणी करते हुए विनायक राऊत ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व की नजर मुंबई मनपा पर है। भाजपा मनपा पर कब्जा करना चाहती है, लेकिन मुंबई की जनता जाग चुकी है।

अन्य समाचार