मुख्यपृष्ठनए समाचारनंदकिशोर, श्याम प्रकाश के बाद सहयोगी सुभासपा के विधायक दूधराम ने बोला...

नंदकिशोर, श्याम प्रकाश के बाद सहयोगी सुभासपा के विधायक दूधराम ने बोला योगी सरकार पर हमला!

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ

उत्तर प्रदेश में बीजेपी के संगठन और उसके सहयोगी दलों में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और अंदरखाने में कहीं न कहीं योगी सरकार के विधायकों के दिल में सरकार के खिलाफ भारी गुस्सा है। गाजियाबाद की लोनी सीट से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर और हरदोई के भाजपा विधायक श्याम प्रकाश के बाद बस्ती से भाजपा सरकार में सहयोग कर रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक दूधराम ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर हमला बोला है। नंदकिशोर गुर्जर ने योगी सरकार के मुख्य सचिव और गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त पर भ्रस्टाचार का आरोप लगाया है। श्याम प्रकाश ने यूपी को उपमुख्यमंत्री नंबर एक केशव प्रसाद मौर्य के हवाले करने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिल्ली जाने का सुझाव दिया है।
अब बस्ती जनपद के महादेवा सुरक्षित सीट से सुहेलदेव समाज पार्टी और बीजेपी की सहयोगी के विधायक दुधराम ने योगी सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में राम राज्य की बात करना बेमानी है। सुभासपा विधायक ने कहा, ‘बेरोजगारी और शिक्षा इतने चरम पर पहुंच गई है कि बेरोजगार युवा अपराध की तरफ बढ़ रहे हैं और मजबूरी में अपना पेट पालने के लिए उन्हें चोरी, लूट, डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देना पड़ रहा है। विधायक दुधराम ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रामराज क्या ऐसा होता है, जिसमें गरीब आदमी खाए बिना मर रहे है, उनका विधानसभा काफी गरीब और दुखी है, सरकार शिक्षा और विकास पर ध्यान नहीं दे रही है। विधायक ने कहा कि हम झूठ नहीं बोलते हैं और जो हम अपने विधानसभा और धरती पर देख रहे हैं वही बोल रहे हैं। अगर सरकार अच्छा काम नहीं कर रही है तो मैं वही कहूंगा।
जनता का दुख और तकलीफ उनसे देखा नहीं जा रहा है, जिसको लेकर सरकार को सुधार करना चाहिए। दूधराम ने योगी सरकार पर आरोप लगाया कि थाने और जिले के स्तर पर गरीब जनता की सुनवाई नहीं की जा रही है। भ्रष्टाचार इतना अधिक बढ़ गया है कि जो काम पहले 500 रुपए में होता था वह अब 5,000 रुपए में हो रहा है। विधायक दूध राम ने कहा कि जनता की समस्याओं को लेकर उन्होंने विधानसभा में भी आवाज उठाया, मगर मुख्यमंत्री ने कोई ध्यान नहीं दिया। आने वाले समय में जनता खुद ही इसका जवाब देगी, जनता उसी को चुनेगी जो उनके दुख दर्द को समझता है और उनकी आवाज को ऊपर तक पहुंचाता है। कहा कि गांव का हर समाज सरकार के कार्य प्रणाली से परेशान है।

अन्य समाचार