मुख्यपृष्ठनए समाचारसगाई प्री-वेडिंग के बाद दुल्हन ने दी `सात फेरे' से पहले सुपारी!...

सगाई प्री-वेडिंग के बाद दुल्हन ने दी `सात फेरे’ से पहले सुपारी! … मंगेतर को मरवाने की रची थी खौफनाक साजिश

– पांच आरोपी गिरफ्तार, दुल्हन फरार
सामना संवाददाता / मुंबई
भारत में शादी का बंधन बहुत ही पवित्र रिश्ता माना जाता है। हालांकि, जब यही रिश्ता धोखे, साजिश और हत्या तक पहुंच जाए तो समाज हिल जाता है। महाराष्ट्र के ठाणे से सामने आया मामला कुछ ऐसा ही है। यहां की एक युवती ने सगाई, प्री-वेडिंग के बाद अपने मंगेतर को रास्ते से हटाने के लिए सुपारी दे दी। मंगेतर की किस्मत अच्छी थी कि उस पर हमला होने के बाद भी वह बच गया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ५ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन युवती अभी भी फरार है।
अहिल्यानगर की रहने वाली मयूरी सुनील डांगड़े की शादी कर्जत तालुका के माही जलगांव निवासी सागर जयसिंह कदम से तय हुई थी। दोनों परिवारों में सगाई के बाद शानदार प्री-वेडिंग फोटोशूट भी हुआ था। लेकिन मयूरी ने शादी से बचने के लिए एक बेहद खतरनाक रास्ता चुना। इस साजिश को अंजाम देने के लिए दोनों ने १.५० लाख रुपए में एक हिटमैन हायर किया और कुछ और लोगों को इस प्लान में शामिल कर लिया। प्लान के मुताबिक, २७ फरवरी को जब सागर अपनी होटल की नौकरी से लौट रहा था, तब हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया।

सागर को किस्मत से मिली दूसरी जिंदगी
सागर की किस्मत उसके साथ थी। गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद उसने किसी तरह पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया। जांच के दौरान आदित्य शंकर डांगड़े और एक अन्य आरोपी से पुलिस ने कड़ाई की तो उन्होंने सच उगल दिया। उन्होंने बताया कि यह सब मयूरी डांगड़े के इशारे पर हुआ था। मयूरी ने खुद अपने मंगेतर की हत्या की सुपारी दी थी और पूरा प्लान बनाया था।

अन्य समाचार