सुनील ओसवाल / मुंबई
बीड जिले के मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड की जांच करनेवाली एसआईटी टीम की रिपोर्ट के बाद धनंजय मुंडे के इस्तीफे के लिए दबाव बढ़ गया है। हालांकि, इस रिपोर्ट की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक हलकों में इसे लेकर जोरदार चर्चा है।
कहा जा रहा है कि विशेष जांच दल बीड में संतोष देशमुख हत्या मामले की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपेगी। हत्या मामले में वाल्मीक कराड पर शुरू से ही उंगली उठ रही थी। बताया जाता है कि कराड खाद्य आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी हैं। वे पिछले कई वर्षों से बीड में धनंजय मुंडे के चुनाव अभियान का प्रबंधन कर रहे हैं। इस वजह से अब कहा जा रहा है कि धनंजय मुंडे का मंत्री पद खतरे में है। मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या व रंगदारी मामले की जांच में तेजी आ गई है। बीड शहर में वाल्मीक कराड से सीआईडी ने एक कमरे में पूरे दिन पूछताछ की। सुदर्शन घुले समेत तीनों फरार आरोपियों को वांछित घोषित कर दिया गया है। सीआईडी सरपंच हत्या मामले के साथ-साथ जबरन वसूली और हमले के तीन मामलों की जांच कर रही है, जबकि हत्या मामले की जांच के लिए उप महानिरीक्षक बसवराज तेली की अध्यक्षता में एक अलग एसआईटी का गठन किया गया है।