सामना संवाददाता / मुंबई
दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत की पानी की टंकी में चार मजदूरों की मौत के एक दिन बाद जे जे मार्ग पुलिस ने सोमवार को दो ठेकेदारों को एहतियाती उपाय न बरतने और उन्हें पर्याप्त सुरक्षा उपकरण न देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वहीं मनपा ने परियोजना के आर्किटेक्ट और डेवलपर को नोटिस जारी कर घटना का स्पष्टीकरण मांगा है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए दोनों ठेकेदारों के खिलाफ बीएनएस की धारा १०६(१), १२५ और ३(५) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जे जे मार्ग पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय काटे ने कहा कि दोनों ठेकेदारों ने सुरक्षा उपाय नहीं अपनाए, जबकि उन्हें पता था कि टंकी कई वर्षों से बंद पड़ी थी। हम यह जानने के लिए आगे की जांच कर रहे हैं कि काम करते समय उन्हें कौन-कौन से अनिवार्य प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए था। मनपा के एक अधिकारी ने बताया कि मनपा ने निर्माण शुरू होने से पहले उन्हें कार्य अनुमति दी थी। इस घटना के बाद ठेकेदारों से पूरी घटना का लिखित विवरण मांगा है। मनपा अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया है और अपनी जांच के आधार पर उनके लिखित बयान का सत्यापन करेंगे, जिसके बाद अगला कदम उठाया जाएगा। बता दें कि यह घटना नागपाड़ा के मिंट रोड इलाके में हुई थी। मजदूरों को पानी की टंकी से निकालकर जे जे अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मौत का कारण जहरीली गैस के संपर्क में आना बताया गया।
मनपा के सहायक आयुक्त सुरेश सागर ने बताया कि पानी की टंकी निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट में थी और वहां कुछ प्लाइवुड सामग्री फंस गई थी। उन्होंने कहा कि एक मजदूर टंकी की रुकावट दूर करने गया था, जहां दम घुटने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद चार अन्य मजदूर उसे बचाने गए, लेकिन वे भी दम घुटने से बेहोश हो गए और बाद में मुंबई फायर ब्रिगेड ने उन्हें बाहर निकाला।