विक्रम सिंह / सुल्तानपुर
आम चुनाव के बाद शनिवार को पहली बार सुल्तानपुर पहुंचे यूपी सरकार में पंचायतीराज मंत्री व सुभासपा चीफ ओपी राजभर राजनीतिक घटनाक्रमों पर काफी संभल कर प्रतिक्रिया व्यक्त करते नजर आए। भदैय्यां ब्लॉक के दिलावलपुर में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में उन्होंने यूपी में बीजेपी की हार पर कहा कि हमारा पहला लक्ष्य नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाना था, जिसे हम प्राप्त करने में कामयाब रहे। चुनाव बीत चुका है। अब केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना है। हार के कारणों पर वे बोले, समीक्षा हो रही है, उसी में सब खुलकर पता चलेगा।
संगठन में बदलाव को लेकर भी उन्होंने चुप्पी लगा ली। कहा, अभी ऐसी कोई बात नहीं है। समीक्षा होने दीजिए, उसी में बात निकलेगी। छुट्टा जानवर, बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दे चुनाव में हावी रहने के सवाल पर कहा कि अगर ये चीजें जांच में आएंगी तो उस पर बेहतर काम किया जाएगा।
हालांकि, मंत्री राजभर ने मीडिया पर पक्षपातपूर्ण ढंग से खबरें चलाने का आरोप मढ़ा। कहा कि कुछ चैनल के साथी हैं, जो बदनाम करने के लिए निगेटिव न्यूज चलाते हैं। हम लोग योगी मोदी के नेतृत्व में और एनडीए गठबंधन के साथी हैं। आगे भी रहेंगे। इंडिया एलायंस का भविष्य के सवाल पर बोले, छोड़िए जाने दीजिए, उससे हमसे क्या मतलब। मंत्री राजभर ने पंचायत राज विभाग के कार्यों और योजनाओं की समीक्षा भी की।