मुख्यपृष्ठनए समाचारपैदल चलाकर थकाने के बाद तीर्थयात्रियों के रास्ते साफ करने को चला...

पैदल चलाकर थकाने के बाद तीर्थयात्रियों के रास्ते साफ करने को चला क्रेन अभियान

राजेश सरकार / प्रयागराज

महाकुंभ-2025 में आने वाले श्रद्धालु तीर्थयात्रियों को 15-15 किलोमीटर पैदल संगम यात्रा कराने वाले प्रयागराज कमिश्नरेट प्रशासन को मेला खत्म होने के मात्र छह दिन पहले उनके हित का ख्याल आया और श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन व सुचारु यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस उपायुक्त नगर के देखरेख में बृहस्पतिवार को नगर के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को क्रेन के माध्यम से हटाया गया। इसके अलावा वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। बता दें कि 13 जनवरी से 20 फरवरी के बीच प्रयागराज महाकुंभ में 55 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम आने का दावा करने वाली उत्तर प्रदेश की डबल इंजन वाली योगी सरकार ने वीवीआईपी और वीआईपी मूवमेंट के चलते आम श्रद्धालुओं को संगम तट पहुंचने के लिए 15-15 किलोमीटर तक पैदल यात्रा कराकर थका मारा। इसके बाद भी पता नहीं कितने श्रद्धालुओं की संगम नहाने की इच्छा अधूरी रह गई। यहां तक कि श्रद्धालुओं ने भीड़ घटने के इंतजार में कई रातें प्रयागराज की सीमा पर हाइवे पर गुजारी, फिर भी उनको संगम दर्शन नसीब नहीं हुए। अब जब 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व के साथ कुंभ मेला खत्म होने को चला तो तीर्थयात्रियों के लिए यातायात सुगम करने का प्रशासन को ख्याल आया।

अन्य समाचार

आशा के पल

प्यार

अनंत पीड़ा