मुख्यपृष्ठनए समाचारफिर सवालों के घेरे में चुनाव आयोग मंत्री की दो बहुओं के...

फिर सवालों के घेरे में चुनाव आयोग मंत्री की दो बहुओं के नाम मतदाता सूची से गायब!

सामना संवाददाता / गोरखपुर

अब तक तो आम लोगों के नाम मतदाता सूचियों से गायब होने की शिकायतें मिल रही थीं, लेकिन प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद की दो बहुओं के नाम मतदाता सूची से गायब होने पर एक बार फिर चुनाव आयोग पर सवाल उठने लगे हैं।
पादरी बाजार इलाके के जंगल सालिकराम निवासी प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद की दो बहुओं का नाम मतदाता सूची में नहीं था। बीएलओ की तरफ से वैâबिनेट मंत्री और परिवार के अन्य सदस्यों की पर्ची उन्हें दे दी गई थी। लेकिन, बहुओं की पर्ची नहीं मिलने पर उनके द्वारा आलाधिकारियों से शिकायत की गई। मतदान के दिन बीएलओ और तहसील कर्मियों ने घर जाकर दोनों बहुओं की मतदाता पर्ची उन्हें दी। इसके बाद सभी मतदान कर सके। संजय निषाद के बड़े पुत्र डॉ. अमित कुमार निषाद की पत्नी आरती कश्यप व चौरीचौरा के विधायक सरवन निषाद की पत्नी नेहा निषाद का नाम मतदाता सूची में नाम नहीं था। वहीं कैबिनेट मंत्री और उनके परिवार के सदस्यों की मतदान पर्ची न मिलने से इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से कर दी।

अन्य समाचार