मुख्यपृष्ठनए समाचारसरकार के खिलाफ : तीन लाख ठेकेदार करेंगे आज यलगार! ...दिवाली पर...

सरकार के खिलाफ : तीन लाख ठेकेदार करेंगे आज यलगार! …दिवाली पर हजारों करोड़ का बकाया मिलने की संभावना हुई खत्म

सामना संवाददाता / मुंबई
घाती सरकार के पसंदीदा भ्रष्टाचारी ठेकेदारों को कामों का पैसा एडवांस मिल गया, लेकिन ईमानदार ठेकेदार पिछले आठ माह से हजारों करोड़ रुपए अपने बकाए रकम मिलने का इंतजार कर रहे हैं। दिवाली से पहले बकाया मिलने की संभावना खत्म होने से प्रदेश के करीब तीन लाख ठेकेदारों की दीवाली फीकी हो जाएगी। ऐसे में इन ठेकेदारों की आज राज्यव्यापी बैठक हो रही है, जिसमें संभावना है कि इसमें सरकार के खिलाफ यलगार किया जाएगा।
राज्य के ठेकेदारों ने घाती सरकार के विभिन्न विभागों के लिए हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्य किए हैं, लेकिन पिछले आठ महीने से उन्हें उस काम का पैसा सरकार से नहीं मिला है। यह राशि कोई छोटी-मोटी नहीं, बल्कि करीब ४० हजार करोड़ रुपए है। कई महीनों से सरकार की ओर से ठेकेदारों के साथ सुशिक्षित बेरोजगार इंजीनियरों सहित डेवलपर्स को उनका बकाया नहीं मिला है।
जानबूझकर चल रहा टाल-मटोल
इस बीच सरकार ने राज्य में कई विकास कार्य किए। बड़े विकास कार्य पसंदीदा ठेकेदारों को दिए गए और उनका भुगतान भी समय पर किया गया, लेकिन जो ठेकेदार वर्षों से ईमानदारी से काम कर रहे हैं, उन्हें जानबूझकर यह कहकर टाला जा रहा है कि उनके पास पैसा नहीं है। इस तरह का खुलकर आरोप ठेकेदार लगा रहे हैं।
नहीं बचा कोई विकल्प
इस संबंध में अगली भूमिका तय करने के लिए महाराष्ट्र राज्य ठेकेदार महासंघ और राज्य इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मिलिद भोसले ने आज धुले में ३४ जिलों के ादाधिकारियों, जिला अध्यक्षों, राज्य निदेशकों और सदस्यों की बैठक बुलाई है। ठेकेदारों को लगता है कि अपने हक के पैसे के लिए सरकार के खिलाफ यलगार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

अन्य समाचार