मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिदेश के विकास में अग्रवाल समाज का योगदान महत्वपूर्ण

देश के विकास में अग्रवाल समाज का योगदान महत्वपूर्ण

सामना संवाददाता / मुंबई

हिंदुस्थान के विकास में महाराजा अग्रसेन के वंशजों का विशिष्ट योगदान रहा है। वे अपने शौर्य,साहस, बलिदान, त्याग एवं प्रेम भावना से जहां भी जाते हैं वहां की संस्कृति में रच पच जाते हैं। जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने नेहरू सेंटर में आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में यह उद्गार व्यक्त किए। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित हास्य व्यंग्य कार्यक्रम में सज्जन जिंदल मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए थे। इस अवसर पर आमंत्रित कवियों में अरुण जैमिनी (दिल्ली) डॉ. कीर्ति काले, अनिल अग्रवंशी, राजेश चेतन, डॉ. अर्जुन सिसोदिया, संजय बंसल (मुंबई) तथा महेश दुबे ने अपनी हास्य व्यंग्य रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर अनिल मुरारका, सुरेश नांगलिया, ईश्वरदास रसिवसिया सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे। यह कार्यक्रम रोटरी क्लब आफ क्वीन सीटी, अग्रवाल जनरेशन, नेक्स्ट इंटरनेशनल फाउंडेशन, हरियाणा नागरिक संघ, तथा अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ( दक्षिण मुंबई) के सहयोग से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र अग्रवाल, राष्ट्रीय सचिव डॉ. सुमन अग्रवाल, रचना सिंघल, शिवकांत खेतान सहित अन्य सहयोगियों ने अहम भूमिका निभाई।

अन्य समाचार