मुख्यपृष्ठनए समाचारबहुमत पाना आघाड़ी का लक्ष्य!..बालासाहेब थोरात ने शरद पवार से की मुलाकात...काबिल...

बहुमत पाना आघाड़ी का लक्ष्य!..बालासाहेब थोरात ने शरद पवार से की मुलाकात…काबिल प्रत्याशियों और सीटों पर हुई चर्चा

सामना संवाददाता / मुंबई

महाविकास आघाड़ी में कांग्रेस की ओर से समन्वयक की जिम्मेदारी निभा रहे वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोरात ने कल सिल्वर ओक निवास स्थान पर राकांपा (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। शरद पवार से मुलाकात करने के बाद थोरात ने कहा कि लोकतंत्र में विजयी प्रत्याशियों के अच्छे-खासे आंकड़ों को पार करना होता है। इसे ध्यान में रखते हुए महाविकास आघाड़ी को बहुमत का आंकड़ा पार करना प्रमुख वरीयता है। उसी दृष्टिकोण से काबिल प्रत्याशियों और सीटों को लेकर शरद पवार के साथ चर्चा हुई है।
बालासाहेब थोरात ने शरद पवार से मुलाकात करने के बाद मीडिया से संवाद साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मुझ पर समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी है। चर्चा भले मैं करता हूं, लेकिन सीटों पर पैâसला पार्टी की समिति करती है। उसमें प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, विजय वडेट्टीवार, सतेज पाटील का समावेश है। थोरात ने कहा कि उस समिति में अनुकूल माहौल पैदा करना मेरा काम है।
प्रचार सभाओं, संयुक्त बैठकों का भी नियोजन
थोरात ने कहा कि चर्चा केवल सीटों अथवा प्रत्याशियों को लेकर ही नहीं हो रही है, बल्कि चुनाव में कार्यक्रमों के नियोजन पर भी होती है। चुनाव के बीच सभाएं और बैठकें हैं। विधानसभा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा होगी। कुछ संयुक्त सभाएं भी होंगी।
आंकडों का नहीं किया टोटल
बालासाहेब थोरात से पूछा गया कि चर्चा है कि कांग्रेस १०० से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस पर थोरात ने कहा कि कांग्रेस ने कभी टोटल किया ही नहीं, क्योंकि सभी प्रक्रिया शुरू थी और काबिल प्रत्याशी देना ही विषय था। उन्होंने कहा कि महाविकास आघाड़ी बहुमत से सत्ता में आए, यही हमारा लक्ष्य है।

अन्य समाचार