डीप फेक वीडियो ने सबसे ज्यादा परेशान बॉलीवुड को किया है। कब किस अभिनेत्री का डीप फेक वीडियो आ जाए कहा नहीं जा सकता। आलिया भट्ट का डीप फेक वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गया है। इसमें आलिया को ब्लैक ड्रेस में मेकअप करते दिखाया गया है। एक यूजर ने खुद इस डीप फेक वीडियो का बैंड बजाते हुए कहा कि यह आलिया नहीं है। यह बात इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि पूर्व में आलिया का एक डीप फेक वीडियो आ चुका है। यानी आलिया को कोई बार-बार टारगेट कर रहा है। पूर्व में रश्मिका मंदाना, करीना कपूर और कैटरीना कैफ जैसी अभिनेत्रियों के डीप फेक वीडियो इंटरनेट पर आ चुके हैं। जब से एआई की खोज हुई है तब से यह खतरा काफी बढ़ गया है। अब इंटरनेट के कर्ता-धर्ताओं को सोचना पड़ेगा कि इस मुसीबत से कैसे छुटकारा दिलाया जाए, क्योंकि कल को इसका भयंकर दुरुपयोग होने की आशंका है। जरा सोचिए लोग गली-मोहल्ले की शख्सियतों के साथ ऐसी हरकतें करने लगेंगे तो कितनी अराजकता फैलेगी?