अनिल मिश्र / पटना
बिहार में ठंड और कोहरे का सितम बढ़ रहा है। दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। घरे कोहरे का असर विमानों के परिचालन पर भी पड़ रहा है। गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर विमान रनवे पर उतर नहीं सके, जिसके कारण स्वाभाविक है कि यात्रियों को समस्या हुई है। पूरे बिहार सहित गया में भी लोग कंपकंपा देने वाली ठंड का सामना कर रहे हैं। ठंड के साथ-साथ यहां कोहरा भी असर दिखाना शुरू कर दिया है। कल शनिवार को सिर्फ यांगून के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय विमान ने ही उड़ान भर पायी।
कल गया में घने कोहरे के कारण गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई उड़ानों को रद्द किया गया है। इसमें अंतर्राष्ट्रीय विमान भी हैं, जबकि इंडिगो एयरलाइंस की गया-दिल्ली और कोलकाता-गया की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। वहीं भूटान से आने वाले दो विमानों को डायवर्ट कर दिया गया है। इस संबंध में गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के निदेशक बंकजीत शाहा ने बताया कि कोहरे के कारण कोलकाता और भूटान में यात्रियों को उतारना पड़ा है।इसके अलावे थाईलैंड से गया आने वाली एक विमान को भी रद्द कर दिया गया।