मुख्यपृष्ठनए समाचारआपदा में विमान कंपनियों की लूट! ... श्रीनगर से मुंबई के किराए में...

आपदा में विमान कंपनियों की लूट! … श्रीनगर से मुंबई के किराए में चार गुना बढ़ोतरी

– नाराजगी के बाद जागा विमानन विभाग
सामना संवाददाता / मुंबई
पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर घाटी से लौटने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है और विमान तथा रेलवे टिकट लेने के लिए अफरातफरी मच गई है। हालांकि, देश पर आतंकी हमले के संकट के बीच कुछ विमान कंपनियों ने इसे अपने लिए अवसर मानते हुए टिकट के दाम चार गुना से अधिक तक बढ़ा दिए हैं। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने वर्तमान विमान टिकटों के दाम साझा किए हैं।
श्रीनगर से मुंबई और अन्य शहरों की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए टिकट के दाम बढ़ने से लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है। इसके बाद नागर विमानन विभाग ने देशभर की एयरलाइनों को निर्देश जारी किए हैं। डीजीसीए ने विमान कंपनियों को टिकट रद्द करने और दोबारा शेड्यूल करने पर शुल्क न लगाने के आदेश दिए हैं। साथ ही टिकट के दाम न बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं। डीजीसीए ने २३ अप्रैल को महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं। पहलगाम में हुए हादसे के बाद जम्मू-कश्मीर से बड़ी संख्या में पर्यटक अपने घर लौट रहे हैं। इस कारण श्रीनगर से देशभर के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही हजारों पर्यटक और श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के लिए कश्मीर आए हुए थे, लेकिन आतंकी हमले के बाद वे अपने घर लौट रहे हैं। इसलिए सस्ते टिकट और अधिक उड़ानों की व्यवस्था करने के लिए डीजीसीए ने विमान कंपनियों को आदेश दिए हैं। इस बीच पहलगाम हमले के बाद श्रीनगर से मुंबई के लिए टिकट के दाम बढ़ा दिए जाने की बात कुछ यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर साझा की है। उनके अनुसार, यह यात्रा तीन गुना ज्यादा दाम पर करनी पड़ रही है और श्रीनगर से मुंबई का विमान टिकट ५६ हजार रुपए तक पहुंच गया है, ऐसा एक ट्विटर यूजर ने स्क्रीनशॉट साझा कर बताया। इसके चलते नेटिजन्स ने विमान कंपनियों के खिलाफ तीव्र नाराजगी जताई है और संकट में अवसर तलाशना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया है।

अन्य समाचार