मुख्यपृष्ठग्लैमरजुदा हुईं ऐश्वर्या और धनुष की राहें

जुदा हुईं ऐश्वर्या और धनुष की राहें

विवाह के २० वर्षों बाद धनुष और रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे से अलग हो गए। थिएटर में फिल्म ‘कादल कोंडेन’ देखने के दौरान फूलों के गुलदस्ते से शुरू हुई उनकी प्रेम कहानी पर अंतत: पूर्ण विराम लगाते हुए चेन्नई फैमिली कोर्ट ने उनके तलाक पर मुहर लगा दी है। १७ जनवरी, २०२२ में एक-दूसरे से अलग होने का एलान करनेवाले ऐश्वर्या और धनुष ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘१८ साल एक-दूसरे के साथ बतौर दोस्त, कपल, पैरेंट्स और एक-दूसरे के वेल विशर रहे। ये सफर ग्रोथ, अंडरस्टैंडिंग और एडजेस्टमेंट था। आज हम लोग उस मुकाम पर हैं, जहां हम दोनों की राहें अलग हो गई हैं।’ खैर, भले ही दोनों अलग हो गए हों, लेकिन जब बात बच्चों की आती है तो दोनों उनके साथ न केवल समय बिताते हैं, बल्कि उनके साथ वाली फोटोज सोशल मीडिया पर भी शेयर करते हैं।

अन्य समाचार