मुख्यपृष्ठनए समाचारऐश्वर्या को चाहिए तेजप्रताप की ‘राबड़ी’! ...मुआवजे में मांगा लालू जैसा आलीशान...

ऐश्वर्या को चाहिए तेजप्रताप की ‘राबड़ी’! …मुआवजे में मांगा लालू जैसा आलीशान मकान, नौकर, ड्राइवर और कार!

गुजारा भत्ते में डेढ़ लाख रुपए प्रति महीना की डिमांड भी
सामना संवाददाता / पटना
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और विधायक तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच तलाक का मामला छह साल से लंबित है। अब ऐश्वर्या की इच्छा है कि उसे तेजप्रताप की ‘राबड़ी’ मिले। इसके लिए उसने एक लंबी-चौड़ी मांग सामने रखी है। ऐश्वर्या ने मुआवजे में लालू जैसा आलीशन घर के साथ ही नौकर, ड्राइवर और कार की मांग की है। इसके साथ ही डेढ़ लाख रुपए प्रति महीना गुजारा भत्ता की भी मांग की है। इस पर १८ फरवरी को अगली सुनवाई होगी।
बता दें कि सितंबर २०२३ में पैâमिली कोर्ट ने तेजप्रताप को ऐश्वर्या के लिए रहने की व्यवस्था करने का आदेश दिया था। तेजप्रताप ने पटना के गोला रोड में २०,००० रुपए किराए वाले तीन कमरे के फ्लैट की पेशकश की, लेकिन ऐश्वर्या ने इसे लेने से इनकार कर दिया। अब कोर्ट ने उन्हें एसके पुरी इलाके में घर चिह्नित कर जानकारी देने को कहा है। २०१९ में पैâमिली कोर्ट ने ऐश्वर्या को २२,००० रुपए प्रतिमाह अंतरिम गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था, लेकिन ऐश्वर्या ने पटना हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा कि उन्हें पैसे नहीं, बल्कि १० सर्वुâलर रोड जैसा घर और सुविधाएं चाहिए।
तेजप्रताप कर सकते हैं आपत्ति
तेजप्रताप की तरफ से इस पर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। मामले की जटिलता को देखते हुए आने वाले महीनों में यह केस बिहार की सियासत और कानूनी दांव-पेच का बड़ा मुद्दा बन सकता है।

अन्य समाचार