सामना संवाददाता / मुंबई
भाजपा ने मुझे, नवाब मलिक और अनिल देशमुख को बिना किसी सबूत के जेल में डाल दिया, क्या तब अजीत पवार कुछ बोले? इस तरह का सवाल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत ने पूछा है। इसके साथ ही उन्होंने जोरदार हमला करते हुए कहा कि अजीत पवार एक्सीडेंटल नेता हैं। भाजपा के ईवीएम की वजह से उन्हें स्थान मिला है। वे खुद के बल पर नहीं आए हैं।
दिल्ली में आयोजित पत्रकार परिषद में सांसद संजय राऊत ने कहा कि धनंजय मुंडे के खिलाफ सबूत मिलने के बाद भी अजीत पवार को और कौन से सबूत चाहिए। भारतीय संविधान में इंडियन एविडेंस कानून है, क्या वह बदल गया है? इसका अजीत पवार खुलासा करें। पवार हताश हैं। अजीत पवार एक एक्सीडेंटल नेता हैं। उन्हें अपनी योग्यता के कारण नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी की ईवीएम के कारण सीटें मिलीं।
संजय राऊत ने कहा कि अगर वे महाराष्ट्र के नेता होते तो बीड के मंत्री को अपने मंत्रिमंडल से बाहर कर देते, जब तक कि कोर्ट उन्हें निर्दोष नहीं मान लेता।