मुख्यपृष्ठनए समाचारअजीत पवार को लगेगा झटका! ... दादा खेमे का बड़ा नेता आघाड़ी...

अजीत पवार को लगेगा झटका! … दादा खेमे का बड़ा नेता आघाड़ी की राह पर

सामना संवाददाता / मुंबई
अजीत पवार खेमे से एक बड़े नेता महाविकास आघाड़ी में जा रहे हैं। ऐसे में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में नए जोश के साथ उतरने की तैयारी कर रहे अजीत पवार के मंसूबों को झटका लग सकता है। सूत्रों के मुताबिक, कोल्हापुर में बिदरी पैâक्ट्री के चेयरमैन और पूर्व विधायक केपी पाटील महाविकास आघाड़ी की राह पर हैं। केपी पाटील ने हाल ही में राज्य सरकार और महायुति की आलोचना की थी। उनके गुस्से को देखते हुए लग रहा है कि वह विधानसभा चुनाव से पहले महाविकास आघाड़ी की किसी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। कोल्हापुर जिले में हसन मुश्रीफ के बाद केपी पाटील, अजीत पवार की पार्टी एनसीपी के सबसे बड़े नेता हैं। कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद केपी की महाविकास आघाड़ी से नजदीकियां बढ़ी हैं इसलिए अगर भविष्य में पाटील एनसीपी छोड़ते हैं तो यह अजीत पवार के लिए बड़ा झटका होगा।
पाटील ने कहा कि राधानगरी-भूदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से शिंदे गुट के प्रकाश आविटकर विधायक हैं। इस बार के विधानसभा चुनाव में उन्हें एक और मौका मिलना तय है। उस स्थिति में अगर हम उस सीट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं तो हमारे पास महाविकास आघाड़ी के अलावा कोई विकल्प नहीं है। दो दिन पहले महाविकास आघाड़ी ने कोल्हापुर में एक मार्च निकाला था, जिसमें पाटील ने भाग लिया था।
इसलिए जाने का किया था फैसला
जब एनसीपी में विभाजन हुआ तो केपी पाटील के कार्यकर्ताओं का कहना था कि हमें शरद पवार के साथ रहना चाहिए। हालांकि, पाटील ने कहा था कि वह बिदरी शुगर फैक्ट्री की कुछ अनुमतियों के लिए सरकार के साथ जा रहे हैं। हालांकि, अब लोकसभा के नतीजों के बाद ऐसा लग रहा है कि उनके कदम एक बार फिर महाविकास आघाड़ी की ओर बढ़ रहे हैं।

अन्य समाचार