मुख्यपृष्ठग्लैमरअक्षरा सिंह हाजिर हो!

अक्षरा सिंह हाजिर हो!

भोजपुरी की तेज-तर्रार अभिनेत्री अक्षरा सिंह हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। हालांकि, वे अपनी फिल्मों के कारण खबरों में कम और अफेयर और कड़क बोल के कारण ज्यादा रहती हैं। अब इस समय अक्षरा एक मुश्किल में घिरती नजर आ रही हैं। बार-बार समन के बावजूद हाजिर नहीं होने के बाद एक अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी कर दिया है। खबर के अनुसार, बिहार के खगड़िया की एक अदालत ने अक्षरा के खिलाफ यह गैर जमानती वॉरंट जारी किया है। दरअसल, २०१८ में अक्षरा को खगड़िया में एक कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन वह नहीं आर्इं जिसके चलते कार्यक्रम में हंगामा होने से टेंट संचालक को नुकसान हुआ। इसी मामले में कोर्ट से आदेश जारी हुआ है।

अन्य समाचार