बॉलीवुड में सभी सितारों के अपने-अपने स्वभाव हैं। कोई नरम है तो कोई गरम। अभिनेत्रियों को भी कोई कम न समझें। इनके भी अपने तेवर हैं। मसलन अब आलिया भट्ट को ही ले लीजिए। वक्त पड़ने पर ये शेरनी बन जाती हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि खुद आलिया भट्ट बता रही हैं। दरअसल, आलिया ने बिटिया राहा को जन्म देने के ठीक बाद फिल्म ‘जिगरा’ में काम किया था। अब आलिया ने इस फिल्म में काम करने के बारे में एक इंटरव्यू में कहा है, ‘जब मैंने यह फिल्म साइन की थी तो मैं अपने ‘शेरनी मोड’ में थी।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता, अब मैं पहले जैसी हूं, अब जीवन बहुत सार्थक लगने लगा है।’ बहरहाल, अब आलिया का शेरनी मोड चर्चा का विषय तो है ही।