‘गंगूबाई’ आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर पिछले दिनों अपने पैंâस के साथ एक गुड न्यूज शेयर की है। न न न… आप गलत समझ रहे हैं, ये वो वाली गुड न्यूज नहीं, बल्कि दूसरी गुड न्यूज है। इस गुड न्यूज में आलिया ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे कहती नजर आ रही हैं कि मेरे दो फेवरेट एक्टर साथ में दिखेंगे। एक-दूसरे के आमने सामने।’ अब आलिया ने दूसरा वीडियो जारी किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘सबसे बड़ा मुकाबला आएगा तो आपकी टीम में कौन?’ इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा, ‘मैं सच में सोचती हूं कि यह पिछले दशक का मेरा सबसे पसंदीदा विज्ञापन है।’ इस एड को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘अब तक का सबसे रचनात्मक और महंगा विज्ञापन।’ दूसरे ने लिखा, ‘वाह क्या मजेदार विज्ञापन है।’ एक ने लिखा, ‘यह बहुत मजेदार है।’