मुख्यपृष्ठनए समाचारअगले साल इंसानों से मिलेंगे एलियंस!

अगले साल इंसानों से मिलेंगे एलियंस!

हमारा आने वाला वक्त कैसे रहेगा या देश-दुनिया में क्या कुछ होनेवाला है? इसे लेकर अक्सर ही कई तरह की भविष्यवाणियां वायरल होती रहती हैं। अगले साल यानी वर्ष २०२५ को लेकर ऐसी ही भविष्यवाणियां लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं। यह भविष्यवाणी बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की बताई जा रही हैं और इसमें सबसे दिलचस्प बात यह है कि दोनों ने ही एक ही तरह की भविष्यवाणियां की हैं। इनमें एलियंस का इंसानों से संपर्क, व्लादिमीर पुतिन पर हमले की कोशिश, यूरोप में आतंकवादी हमले की बात शामिल है। इसमें सबसे डराने वाली बात यह कि दोनों ही भविष्यवक्ताओं यानी बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस ने आनेवाले दिनों में यूरोप में बड़ी जंग छिड़ने की भविष्यवाणी की है, जिससे खूब तबाही मचेगी।
बता दें कि बाबा वेंगा बुलगारियाई की रहने वाली महिला थीं, जिनका १९९६ में ही निधन हो गया। हालांकि, उनकी कही कई बातें मौत के बाद सच साबित हुई, जिससे पूरी दुनिया में उनकी ख्याति पैâल गई। कहा जाता है कि बाबा वेंगा ने ९/११ के आतंकी हमले, प्रिंसेज डायना की मौत और चेरनोबिल परमाणु आपदा जैसी प्रमुख घटनाओं के बारे में पहले ही बता दिया था, जो आगे चलकर सच साबित हुर्इं। इस कारण उन्हें बाल्कन की नास्त्रेदमस कहा जाना लगा। दरअसल, नास्त्रेदमस का पूरा नाम मिशेल डे नास्त्रेदम है। यह प्राचीन प्रâांसीसी ज्योतिषी अपनी सटीक भविष्यवाणियों के लिए काफी पहले से प्रसिद्ध थे।

अन्य समाचार