२७,००० टन की पहली खेप पड़ोसी देश पहुंची
सामना संवाददाता / मुंबई
बांग्लादेश में हिंदुओं के हो रहे नरसंहार के बाद समस्त हिंदू इस बात के लिए बेकरार हैं कि देखें मोदी सरकार वैâसे इस दुश्मन बन चुके देश को सबक सिखाती है। मगर मोदी सरकार तो दुश्मनों से इकरार कर रही है और वहां २ लाख टन चावल भेजनेवाली है। इसमें से २७,००० टन चावल की खेप तो चटगांव पोर्ट पर पहुंच भी चुकी है। ऐसे में मोदी सरकार के रवैये पर देश में आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है।
बता दें कि हिंदुस्थान और बांग्लादेश के बीच लगातार बढ़ती तल्खी के बाद भी व्यापार जारी है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने हिंदुस्थान से चावल आयात करना शुरू कर दिया है। बांग्लादेश ने हिंदुस्थान से २ लाख टन चावल खरीदने का पैâसला किया है। गत शुक्रवार को चावल की पहली खेप पहुंच चुकी है। बांग्लादेश के एक फूड अधिकारी ने मीडिया को बताया कि इस वक्त बांग्लादेश में चावल की कोई कमी नहीं है। हालांकि, हाल ही में आई भीषण बाढ़ के कारण सरकार ने भविष्य में संकट से बचने के लिए चावल आयात करने का पैâसला किया है। उन्होंने कहा, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार २ लाख टन उबले चावल के अलावा टेंडर के जरिए भारत से १ लाख टन चावल का आयात करेगी। अधिकारी ने कहा, टेंडर के अलावा हमारा प्लान सरकार से गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट लेवल पर और ज्यादा चावल आयात करने का है। इसके अलावा भारत के प्राइवेट निर्यातकों से १६ लाख टन चावल आयात करने के लिए बांग्लादेश सरकार से परमिशन ले ली है।