सामना संवाददाता / विदिशा
मातृभूमि युवा परिषद द्वारा विगत 10 वर्ष से अमर बलिदानी सरदार भगत सिंह सुखदेव राजगुरु के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और शहीद सम्मान समारोह “शहीदोत्सव” आयोजित किया जा रहा है।
इस वर्ष दसवां अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 25 मार्च को जैन कालेज में शाम 7 बजे से आयोजित किया गया है, जिसमें हिंदी साहित्य मंच के लोकप्रिय कवि डॉ. कुमार विश्वास भी शामिल होंगे। उनके साथ हास्य रस के बड़े कवि सुदीप भोला, ओज रस के बड़े कवि अमित शर्मा, श्रृंगार रस की कवित्री मुमताज नसीम और कवि कुशल कौशलेंद्र मौजू रहेंगे। इस अवसर पर क्षेत्र के शहीद परिवारों का सम्मान किया जा जाएगा। मातृभूमि युवा परिषद द्वारा आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम शहीदों को समर्पित क्षेत्र का सबसे बड़े आयोजन में से एक है।
मातृभूमि युवा परिषद के अध्यक्ष नागेंद्र लोधी, सचिव कैप्टन डॉ. अभिषेक धाकड़, गजेंद्र रघुवंशी, अभिषेक दांगी, ईशुराज दांगी सम्मेलन का लुत्फ उठाने की अपील की है।