मुख्यपृष्ठग्लैमरऑल इज नॉट वेल

ऑल इज नॉट वेल

बॉलीवुड में शेट्टी सिस्टर्स यानी शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी हमेशा ही लोगों को, खासकर महिलाओं को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से कोई न कोई बहुमूल्य सलाह देती रहती हैं। इस बार भी दोनों ने समाज की महिलाओं को एक खास मैसेज दिया है। दरअसल, हाल ही में शमिता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने अपने सभी फैंस को अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच कराने की सलाह दी है और साथ ही शमिता ने यह भी कहा है कि सभी को अपनी तबीयत को लेकर सावधान रहना चाहिए। दरअसल, एक्ट्रेस ‘एंडोमेट्रियोसिस’ नाम की बीमारी से जूझ रही हैं, जो गर्भाशय के अंदर होनेवाली एक बीमारी है, जिसे ‘चॉकलेट सिस्ट’ के नाम से भी जाना जाता है। इस बीमारी में अंडाशय या बच्चेदानी के पीछे जमा हुआ खून धीरे-धीरे सिस्ट के रूप में गर्भाशय की गुहा (एंडोमेट्रियम) के बाहर भी फैलने लगता है। इस बीमारी की वजह से प्रेग्नेंसी में भी मुश्किलें आती हैं। शमिता ने बताया कि उनकी हाल ही में सर्जरी हुई है। शमिता से पहले श्रुति हसन, सेलिना जेटली और सुमोना चक्रवर्ती जैसी कई एक्ट्रेस को भी इस बीमारी का सामना करना पड़ा है।

अन्य समाचार