मुख्यपृष्ठखेल४६ पर ऑलआउट ... जोफ्रा आर्चर का ट्वीट

४६ पर ऑलआउट … जोफ्रा आर्चर का ट्वीट

न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में ३१.२ ओवर खेलकर सिर्फ ४६ रन ही बना पाई। इस दौरान विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन अपना खाता भी नहीं खोल सके। भारतीय टीम के इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को काफी ट्रोल किया जा रहा है। वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोप्रâा आर्चर का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। भारत के ४६ रनों पर ऑलआउट होने के बाद आर्चर का १० साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। आर्चर ने ये ट्वीट २१ नवंबर, २०१४ के दिन किया था और ट्वीट में सिर्फ ४६ लिखा था। आर्चर का ये पुराना ट्वीट देखकर पैंâस कह रहे हैं कि आर्चर को पहले से ही पता था कि भारतीय टीम ४६ रनों पर ऑलआउट होगी, जबकि कुछ पैंâस कह रहे हैं कि आर्चर एक अच्छे तेज गेंदबाज होने के साथ-साथ एक अच्छे ज्योतिष भी हैं जो भविष्य देख सकते हैं।

अन्य समाचार

स्याही