मुख्यपृष्ठखेलचौतरफा थू-थू...!.. पूर्व पाक खिलाड़ियों ने लगाई लताड़... पाक टीम पर बरसे...

चौतरफा थू-थू…!.. पूर्व पाक खिलाड़ियों ने लगाई लताड़… पाक टीम पर बरसे बासित

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम कितनी फिसड्डी है इसका उदाहरण एक बार फिर गुरुवार को देखने को मिला। टी-२० वर्ल्ड कप २०२४ में पाकिस्तान का अपने पहले ही मैच में बुरी तरह दम निकल गया और मेजबान अमेरिका ने उसे सनसनीखेज अंदाज में हराकर इतिहास रच दिया। डैलस में खेले गए मुकाबले में अमेरिका ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को चित करते हुए टी-२० वर्ल्ड कप २०२४ का पहला उलट-फेर कर दिया। अपना पहला ही टी-२० वर्ल्ड कप खेल रही अमेरिका ने पहले पाकिस्तान को सिर्फ १६० रनों पर रोका और फिर खुद आखिरी गेंद पर चौका लगाकर मैच को टाई किया। इसके बाद सुपर ओवर में उसने पाकिस्तान को १९ रन भी नहीं बनाने दिए और मैच जीतकर अपने क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली। टीम के कप्तान बाबार आजम की इस शर्मनाक हार की चौतरफा थू-थू हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने ही मौजूदा टीम के खिलाड़ियों को जमकर लताड़ा है। जहां एक ओर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली अमेरिका से मिली हार के बाद पूरी टीम पर बरस पड़े और उन्होंने बाबर आजम की टीम पर सवाल खड़े किए, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज रावलपिंडी एक्सप्रेस कहे जाने वाले शोएब अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान कभी भी जीत का हकदार नहीं था।

पाकिस्तान कभी भी जीत का हकदार नहीं था
`मैं इस हार से दुखी और निराश हैं। पाकिस्तान को मिली यह हार निराशाजनक है। यूएसए से हारकर हमारी टीम के लिए शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। हमने एक बार फिर से इतिहास को दोहराया है, जैसा कि हमने १९९९ वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ किया था। पाकिस्तान कभी भी जीत का दावेदार नहीं था।’
-शोएब अख्तर, पूर्व पाक खिलाड़ी

पाक खिलाड़ियों का दिमाग कहां रहता है?
`पाकिस्तानी खिलाड़ियों का दिमाग कहां रहता है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के खेलने के तरीके पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि ज्यादातर बल्लेबाजों ने कंडिशन को ठीक से नहीं समझा और जल्दी-जल्दी रन बनाने के चक्कर में खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। मैं पूछना चाहूंगा, पाकिस्तानी खिलाड़ियों का दिमाग कहां रहता है?’

-बासित अली, पूर्व पाक खिलाड़ी

अन्य समाचार