रमेश ठाकुर / नई दिल्ली
दिल्ली में चुनावी तारीखों से पहले ही तीनों प्रमुख दलों आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा ने आधी आबादी को लुभाना शुरू कर दिया है। कुछ दिनों पहले ही ‘आप’ ने ‘महिला सम्मान’ के तहत २१०० सौ रुपए देने का वादा किया था, तो वहीं भाजपा की ओर से नई दिल्ली से प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने १,१०० सौ रुपए नकद देना शुरू भी कर दिया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार महिला निर्णायक भूमिका में होंगी।
बता दें कि सोमवार को कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके सुरेश की मौजूदगी में कांग्रेस ने दिल्ली में सत्ता में आने पर महिलाओं को २,५०० रुपए प्रति माह देने के लिए ’प्यारी दीदी योजना’ की घोषणा की है। ये घोषणा कर्नाटक में लागू हैं। डीके शिवकुमार ने कहा कि आज मैं यहां ’प्यारी दीदी’ योजना का शुभारंभ करने आया हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस दिल्ली में सरकार बनाएगी और हम महिलाओं को २,५०० रुपए देंगे और इसका फैसला कैबिनेट की पहली बैठक में ही किया जाएगा। यह उसी मॉडल पर है, जो हमने कर्नाटक में लागू किया था। सूत्र बताते हैं कि आज चुनाव आयोग दिल्ली विधानसभा की तारीखों का ऐलान भी कर सकता है। फरवरी के दूसरे सप्ताह में चुनाव संपन्न हो सकते हैं।