मुख्यपृष्ठनए समाचारसिमट जाएंगे सभी गद्दार ...संजय राऊत का विश्वास

सिमट जाएंगे सभी गद्दार …संजय राऊत का विश्वास

सामना संवाददाता / मुंबई
चाहे कोकण हो या पूरा महाराष्ट्र, सब कुछ अपनी जगह पर है और बाहर हवा है, उस हवा की दिशा भी अब बदलती दिख रही है। उद्धव ठाकरे को सिर्फ कोकण की धरती पर कदम रखना है, एक दौरा करना है, फिर देखना एक भी गद्दार बचेगा नहीं, सभी गद्दार सिमट जाएंगे। ऐसा विश्वास शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत ने व्यक्त किया। `मातोश्री’ निवास स्थान पर आयोजित बैठक के बाद मीडिया को दिए बयान में वे बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे आगामी दिनों में कोंकण दौरा करने वाले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कोकण में शिवसेना ने कई लड़ाइयां लड़ी हैं, इसलिए गद्दारों को सत्ता की धौंस दिखाने की जरूरत नहीं है।

अन्य समाचार

खरीदो