-३ महीने से उद्घाटन के इंतजार में नायर की नई इमारत
सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई सेंट्रल स्थित नायर डेंटल हॉस्पिटल की ११ मंजिल की नई इमारत बिना इस्तेमाल के बेकार पड़ी है। इस बिल्डिंग का काम तीन महीने पहले ही पूरा हो गया था, लेकिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पास उदघाटन के लिए समय नहीं मिल पाने के कारण उद्घाटन के इंतजार में इमारत बंद पड़ी है।
बता दें कि ११ मंजिला डेंटल अस्पताल इमारत का काम कुछ महीने पहले पूरा हो गया था। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस भवन में कुछ महत्वपूर्ण विभागों की बड़ी मशीनें भी उपलब्ध कराई गई हैं। इसके अलावा छात्रों के लिए बड़े-बड़े क्लासरूम, वातानुकूलित सेमिनार हॉल, मरीजों के लिए वॉर्ड, मॉड्यूलर सर्जरी थिएटर अभी भी उपयोग में नहीं हैं। इसका असर मरीजों की देखभाल और छात्रों की पढ़ाई पर भी पड़ रहा है। वर्तमान में यहां केवल आठवीं मंजिल पर स्थित छात्रावास में ही छात्रों के रहने की व्यवस्था है। हालांकि, पांचवीं मंजिल तक मरीजों की देखभाल के लिए तैयार सुविधाओं का उद्घाटन नहीं किया गया। अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. नीलम अंद्राडे ने कहा कि वे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समय का इंतजार कर रहे हैं। अगले १५ दिनों में आचार संहिता लागू हो जाएगी। उससे पहले समय मिला तो अस्पताल भवन का उद्घाटन करेंगे, फिर भी अगर उन्हें समय नहीं मिला तो वे मरीजों के लिए बिल्डिंग शुरू कर देंगे। इसके लिए अभी १५ दिन और शेष हैं।
बिना उपयोग के मशीन खा रही धूल
बिल्डिंग के निर्माण पर १५० करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च हुए हैं। इसके अलावा इसकी मशीनरी की भी वैधता है। कुछ सेक्शन का काम पूरा होने के बाद सितंबर माह में कुछ मशीनें लगाई गईं। इस मशीन की अवधि तीन से पांच वर्ष है। साथ ही छात्रों से अपेक्षा की गई कि वे छात्रों के सीखने के लिए लाई गई मशीनरी पर सीखें। लगभग १०० छात्र सीख सकते हैं, साथ ही तीन अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर की सुविधा से मरीजों की प्रतीक्षा सूची कम करने में मदद मिलेगी। डॉक्टरों का कहना है कि अगर यह सुविधा जल्द शुरू हो जाए तो विद्यार्थियों को बेहतर प्रशिक्षण मिल सकेगा।
क्या हैं सुविधाएं?
-ग्यारह मंजिला नई इमारत
-नया सेमिनार हॉल
-वातानुकूलित क्लास
-३०० सीटर ऑडिटोरियम
-तीन मॉड्यूलर सर्जरी कक्ष
-एक कंप्यूटरीकृत नर्सिंग स्टेशन
-कठिन सर्जरी के बाद मरीजों के आराम के लिए दो विशेष वॉर्ड