मुख्यपृष्ठग्लैमरक्या मैं इंडियन सिटीजन नहीं?

क्या मैं इंडियन सिटीजन नहीं?

कल कई स्टार्स की मतदान करने के बाद की फोटो सामने आई। एक ओर जहां कई फिल्मी सितारों ने वोटिंग के बाद अपनी-अपनी फोटोज शेयर कीं वहीं दूसरी ओर कुछ सितारे पोलिंग बूथ के अरेंजमेंट से नाराज नजर आए। हम यहां गौहर खान की बात कर रहे हैं, जो पोलिंग बूथ से बाहर निकलने के बाद गुस्से में तमतमाई नजर आर्इं। गौहर जैसे ही पोलिंग बूथ से निकलीं पैपराजी ने उनका स्टेटमेंट लेने की कोशिश की। लेकिन एक्ट्रेस ने कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया। एक्ट्रेस ने कहा, `अंदर बहुत ज्यादा कन्फ्यूजन है और बहुत ही बुरा अरेंजमेंट है।’ कहते हुए गौहर कार में बैठ गर्इं और वहां से तुरंत रवाना हो गर्इं। उसके थोड़ी देर बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नाराजगी की असल वजह बताई। उन्होंने कहा, `वह जहां वोट डालने गई थीं, उस लिस्ट में उनका नाम ही नहीं था। हमारे पास आधार कार्ड ही क्यों है, जब उन्हें इंडियन सिटीजन नहीं माना जाता। उनके पास आधार कार्ड था, लेकिन लिस्ट में नाम न होने की वजह से उन्हें वोट नहीं देने दिया गया। तो क्या वाकई गौहर इंडियन सिटीजन नहीं…?

अन्य समाचार