सामना संवाददाता / जम्मू
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष की जम्मू-कश्मीर इकाई ने श्री अमरनाथ यात्रा पर पंजीकरण शुरू होने तथा यात्रा तिथियों की घोषणा का स्वागत किया है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं से पंजीकरण के नाम पर वसूली की प्रथा जारी रखने के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए इसे पूर्ण निःशुल्क बनाने की मांग की है। पार्टी इकाई प्रमुख मनीष साहनी के नेतृत्व में जम्मू के प्रेस क्लब में एकत्रित शिवसैनिकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर मनीष साहनी ने कहा कि श्री अमरनाथ यात्रियों से पंजीकरण वसूली को लेकर श्राइन बोर्ड का अड़ियल रवैया निंदनीय है। उन्होंने कहा कि २०२३ में भी पंजीकरण को नि:शुल्क बनाने को लेकर उन्होंने एक लंबी लड़ाई लड़ी थी। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने कुछ राहत देते हुए २०२४ में ऑनलाइन पंजीकरण को २०० रुपए से घटाकर १५० रुपए कर दिया है मगर उनकी मांग इसे पूर्ण नि:शुल्क बनाना है। साहनी ने उपराज्यपाल से इस पंजीकरण वसूली को तत्काल प्रभाव से नि:शुल्क बनाने की मांग की है।