मुख्यपृष्ठनए समाचारमीरा-भायंदर मनपा में एंबुलेंस घोटाला : जांच हुई तो नपेंगे कई अधिकारी!...

मीरा-भायंदर मनपा में एंबुलेंस घोटाला : जांच हुई तो नपेंगे कई अधिकारी! … राज्य सरकार के जांच आदेशोें की भी उड़ा रहे धज्जियां

अमर झा / भायंदर
कोविड काल में जब राज्य सरकार लोगों की जान बचाने के साथ-साथ दवाई, अस्पताल, ऑक्सीजन की सुविधा मुहैया करा रही थी, उसी समय मीरा-भायंदर में एंबुलेंस आपूर्ति करने वाले ठेकेदार और मनपा के अधिकारी मिलकर इसकी आड़ में घोटाले को अंजाम देने में लगे थे। कोविड काल में मीरा-भायंदर मनपा में एंबुलेंस आपूर्ति घोटाला सामने आया है। जिसके तहत मुंबई महानगर क्षेत्र परिवहन प्राधिकरण द्वारा निर्धारित किराया कई गुना ज्यादा दर से किराया वसूला गया है। यह जानकारी आरटीआई के माध्यम से सामने आई।
कई गुना अधिक किराए पर एंबुलेंस
बता दें कि कोरोना संक्रमण काल में मुंबई महानगर क्षेत्र परिवहन प्राधिकरण द्वारा मारुति वैन, टाटा सूमो या मैटाडोर सदृश्य,टाटा ४०७, स्वराज माजदा, आईसीयू और वातानुकूलित एंबुलेंस सेवा के लिए २५ किलोमीटर या २ घंटे तथा प्रति किमी दर निश्चित की गई थी, जबकि मेसर्स बरकत कांट्रेक्टर ने मनपा को निर्धारित दर से कई गुना अधिक किराए पर एंबुलेंस आपूर्ति के की थी।
क्या है मामला?
ज्ञात हो कि कोरोना काल के दौरान प्रतिबंधक उपाय योजना की दृष्टि से कोरोना बाधित मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने के लिए मीरा-भायंदर मनपा प्रशासन द्वारा किराए पर एंबुलेंस आपूर्ति के लिए मेसर्स बरकत कांट्रेक्टर को ठेका दिया गया था। इस ठेके में करोड़ों रुपए घोटाला किए जाने का खुलासा आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना से हुआ था। उसके बाद आरटीआई एक्टिविस्ट कृष्णा गुप्ता ने राज्य के मुख्यमंत्री, लोकायुक्त तथा मनपा आयुक्त से इस घोटाले की शिकायत कर जांच की मांग की थी। कृष्णा गुप्ता की शिकायत पर लोकायुक्त ने राज्य सरकार के नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव से इस संबंध में रिपोर्ट तलब की है। इस पर नगर विकास विभाग ने भी मनपा आयुक्त को इस प्रकरण में जांच कर नियमानुसार, कार्रवाई कर उसकी रिपोर्ट सादर करने का आदेश दिया है। इसके बाद मनपा की तरफ से उपायुक्त (वाहन) ने मे. बरकत कांट्रेक्टर को नोटिस जारी कर ३ दिनों में जवाब मांगा था, लेकिन २१ जून को जारी नोटिस के १७ दिन बीत जाने के बाद भी ठेकेदार जवाब नहीं देकर मनपा प्रशासन के साथ-साथ राज्य शासन के आदेश की भी धज्जियां उड़ा रहा है।

अन्य समाचार