मुख्यपृष्ठविश्वअमेरिका करनेवाला था हमला ... ईरान का परमाणु बम तैयार! ...थोड़े समय...

अमेरिका करनेवाला था हमला … ईरान का परमाणु बम तैयार! …थोड़े समय के लिए शांत पड़े ट्रंप

-दोनों देशों के बीच होगी बातचीत
-खोमेनई नहीं माने तो बरसेंगे बम
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
अमेरिका इस माह की शुरुआत में ईरान पर हमला करनेवाला था। दरअसल, ईरान परमाणु बम बनाने के काफी करीब पहुंच चुका है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि उसने परमाणु बम बना भी लिया है। अमेरिका इजरायल के साथ मिलकर ईरान पर हमला करनेवाला था।
मगर बाद में डोनाल्ड ट्रंप ने हमला करने का इरादा बदल दिया और इजरायली पीएम को मिलने के लिए अमेरिका बुलाया था। इस सप्ताह के आखिर में ईरान के साथ अमेरिका की एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई है। अगर इस बैठक में ईरान अमेरिका की बात नहीं मानता है तब अमेरिका अगली कार्रवाई की योजना बनाएगा।
अमेरिका ने ईरान की घेराबंदी कर रखी है। यमन की खाड़ी के पास अमेरिका के दो एयरक्राफ्ट वैâरियर पहुंच चुके हैं और उनके साथ कई विध्वंसक पोत भी मौजूद हैं। इसके अलावा अमेरिका ने जमीन की तरफ से भी ईरान पर हमले का इंतजाम कर रखा है। इसके लिए चुपके से पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बेस तैयार रखे गए हैं।

अन्य समाचार