मुंबई। आज शाम अमित भटनागर ने वाडीबंदर यार्ड में कर्मचारियो के लेट-लतीफी मिलने वाले वेतन को लेकर बीवीजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से की चर्चा की और जल्द से जल्द इस समस्या का हल निकालने को कहा. साथ ही सैकड़ो मजदूरो के साथ लेकर वरिष्ठ कोचिंग डिपो अधिकारी से बातचीत करने गए।