सामना संवाददाता / नई दिल्ली
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस पर पार्टी प्रत्याशी को धमकी देने का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने अपनी ‘एक्स’ पोस्ट में कहा, ‘पुलिस के वेश में अमित शाह का गुंडा खुलेआम धमकियां दे रहा है। अमित शाह, भारत आपकी गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेगा।’
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एक दिन पहले केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने बवाना विधानसभा क्षेत्र से ‘आप’ के उम्मीदवार जय भगवान उपकार को धमकी दी है। दिल्ली के पूर्व सीएम ने ‘आप’ के मुख्य मीडिया समन्वयक विकास योगी की पोस्ट शेयर की, जिसमें जय भगवान उपकार ने कथित तौर पर दिल्ली पुलिस के एक कर्मी के साथ तीखी नोक-झोंक की।
गुंडागर्दी का नाश हो
वोटिंग से एक दिन पहले अरविंद केजरीवाल परिवार संग कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा, ‘हनुमान जी का आशीर्वाद सभी दिल्लीवासियों पर सदा बना रहे। गुंडागर्दी का नाश हो और दिल्ली में शांति और भाईचारा बना रहे।’
भड़के संजय सिंह
आप नेता संजय सिंह ने राजधानी में हिंसा और गुंडागर्दी की खबरों के बीच निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग पर तीखा हमला किया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा उम्मीदवार पत्रकारों को डरा रहे हैं और चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के बजाय विपक्षी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।
चुनाव के दिन मोदी के कुंभ स्नान से ‘आप’ नाराज
जब भी कोई बड़ा चुनाव होता है तो मोदी वोटरों को प्रभावित करने के लिए धार्मिक चोला ओढ़ लेते हैं। आज वे कुंभ में स्नान करने जा रहे हैं. जिस पर ‘आप’ ने आपत्ति प्रकट की है। आप प्रवक्ता अनुराग ढांडा ने कहा कि पीएम मोदी का इस दिन महाकुंभ जाना चुनावी रणनीति का हिस्सा हो सकता है और इससे गंभीर सवाल खड़े होते हैं। बता दें कि २०१९ के लोकसभा चुनाव के वक्त मोदी ने केदारनाथ जाकर ध्यान लगाया था। इसी तरह २०२४ के चुनाव में वे कन्याकुमारी चले गए थे। अब दिल्ली के महत्वपूर्ण चुनाव के दिन प्रयागराज जा रहे हैं।