मुख्यपृष्ठनए समाचारअमित शाह के दिल की बात जुबां पर आई!-आदित्य ठाकरे का तंज

अमित शाह के दिल की बात जुबां पर आई!-आदित्य ठाकरे का तंज

सामना संवाददाता / मुंबई
डॉ. बाबासाहेब करोड़ों लोगों के लिए भगवान हैं। जैसे उन्होंने इस देश को संविधान दिया, न्याय का अधिकार दिया, वे भगवान ही हैं। आंबेडकर के प्रति भाजपा की मानसिकता अमित शाह की जुबान से बाहर निकली है। इस तरह का तंज शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता, युवासेनाप्रमुख व विधायक आदित्य ठाकरे ने कसा।
नागपुर में कल आदित्य ठाकरे ने दीक्षाभूमि का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को अभिवादन किया। इसके बाद मीडिया से बातचीत में आदित्य ठाकरे ने कहा कि भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के प्रति केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दिल में जो था, वह जुबान के रास्ते होंठों पर आ गया है। डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर दुनियाभर के अनुयायियों के देवता हैं, लेकिन उनके प्रति भाजपा की जो मानसिकता है वह उनके मुख से बाहर आई है। आदित्य ठाकरे ने यह भी कहा कि अगर वे अमित शाह के इस वीडियो में कोई विकृति है, ऐसा वे कह रहे होंगे, तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए और मुक्त हो जाना चाहिए। अमित शाह ने कहा कि मैं सपने में भी डॉ. आंबेडकर का अपमान नहीं कर सकता हूं, लेकिन उन्होंने संसद में डॉ. आंबेडकर का अपमान किया।

अन्य समाचार