फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच कोई नई बात नहीं है। अभिनेत्रियां जब तब इसका खुलासा करती रहती हैं। रश्मि देसाई ने भी अपने साथ हुए कास्टिंग काउच का खुलासा करते हुए कहा कि उन दिनों वे इंडस्ट्री में नई थीं। महज १६ वर्ष की उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखनेवाली रश्मि को जब ऑडिशन के लिए बुलाया गया तो वे बेहद एक्साइटेड थीं और ऑडिशन देने पहुंच गर्इं। ऑडिशन वाली जगह पर न तो कोई कैमरा था और न ही उस आदमी के अलावा कोई और था। खैर, उनकी ड्रिंक में नशीली दवा पिलाकर उन्हें बेहोश करने की उस आदमी ने पूरी कोशिश की, लेकिन किसी तरह वो वहां से भाग निकली और घर जाकर मां को सारी बात बता दी। खैर, अगले दिन उनकी मां ने उस शख्स को न केवल सबक सिखाया, बल्कि एक जोरदार थप्पड़ रसीद करते हुए उससे कहा कि अगर तुमने फिर मेरी बेटी के साथ ऐसी हरकत की तो याद रखना यह तो बस शुरुआत है। अगली बार मैं तुम्हें ठीक कर दूंगी।