मुख्यपृष्ठग्लैमर‘ऑस्कर’ पर फूटा गुस्सा

‘ऑस्कर’ पर फूटा गुस्सा

पैâशन ब्रांड ‘लुई वुइटन’ के एक शो में हिस्सा लेने पेरिस पहुंची दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे सम्मानित और प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर अवॉर्ड पर न केवल सवालिया निशान लगाया, बल्कि नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि चाहे फिल्में हों या टैलेंट हर बार भारत के साथ नाइंसाफी हुई है। वीडियो में पायल कपाड़िया की ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ से लेकर किरण राव की ‘लापता लेडीज’, राही अनिल बर्वे की ‘तुम्बाड’ और रितेश बत्रा की ‘द लंचबॉक्स’ जैसी भारतीय फिल्मों की झलक दिखाने के साथ उन्होंने कहा कि इन फिल्मों को भले ही दुनियाभर के दर्शकों से तारीफ मिली, लेकिन इनका नाम ऑस्कर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन में नहीं था। बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने वाले एड्रियन ब्रॉडी की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए दीपिका ने कहा, ‘भारतीय फिल्‍मों की योग्य और बेहतरीन फिल्मों को एक नहीं, बल्कि कई बार नजरअंदाज किया गया है।’

अन्य समाचार